Congrates for 2nd Rank also.

Congrates for 2nd Rank also.
सर्वप्रथम 🙏धन्यवाद 🙏नवोदय वर्ल्ड वाईड के सभी सदस्यों का (विशेष कर कमलेश पटेल भैया, डॉ. मनु पाड़िया भैया, डॉ. अमित प्रकाश भैया, डॉ. राजीव भैया एवं डॉ. कुणाल कौशल भैया को मेरा तहे दिल से शुक्रिया 🙏)
मेरे माता जी (आयु- 53 वर्ष, पूर्ववत् बीमारी- BP, Sugar, Thyroid & Joint Orthroitis) को दिनांक- 24/04/21 को बुख़ार आया तो मैं उन्हें 1 paracetamol tablet दिया सुबह तक बिल्कुल सही हो गई थी अचानक फिर 26/04 को बुख़ार आया और हालत काफ़ी ख़राब होने लगी फिर मैं नज़दीकी डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने सभी तरह के जाँच करवाये जिसमें CRP, D-dimer, Ferritin & blood glucose बढ़ा था एवं SpO2- 90+ & CT SCAN (THORAX) 10/25 था। डॉक्टर ने बताया कि आप अतिशीघ्र इन्हें किसी भी अस्पताल में दाखिल करायें क्योंकि इनके Chest & head दोनों में infection बढ़ रहा है यह सुनकर मैं काफ़ी ज़्यादा घबरा गया था फिर भी अपना हौसला बढ़ाते हुए माता जी को 27/04 को AAYUSH MULTISPECIALITY HOSPITAL, MORBI (GUJARAT) में दाखिल कराया और फिर सबसे नज़दीक हलवद (गुजरात) में रह रहे कमलेश पटेल भैया को कॉल किया और सारी बात बताया इन्होंने मेरा हर तरह से हौसला बढ़ाया और फिर डॉ. मनु भैया (कार्यरत सद्भावना हॉस्पिटल, मोरबी) का नंबर भी दिए जिनसे बात करने के बाद मुझे हर तरह का सहायता उपलब्ध हुआ और दिनांक- 02/05/21 को सांय 7 बजे मेरे माता जी को छुट्टी दे दी गई।
इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहूँगा कि परिस्थिति कैसी भी भयावह क्यूँ ना हो आप डटकर मुक़ाबला करें और उन लोगों से संपर्क में रहें जो आपका हौसला बढ़ाए तो आप अवश्य सफल होंगे।
🙏Special thanks to Mr. Sitaram bhaiya🙏
सुनील कुमार
ज.न.वी. दरभंगा, बिहार
बैच- 1999-06
(कार्यरत- आयकर विभाग, भारत सरकार, मोरबी, गुजरात)
2. डॉ विमल कुमार
शिशुरोग विशेषज्ञ
बच्चे और कोविड-19
लक्षण:-
निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण हो तो कोरोना संक्रमण की संभावना है।
बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, आलसीपन, थकावट, सर्दी-खांसी, गला दर्द, सांसों का तेज़ चलना
दस्त, उल्टी, पेट दर्द
भूख की कमी, स्वाद एवं सूंघने की शक्ति का क्षीन होना।
शरीर पर दाने, आंखों का आना
यदि कोई लक्षण न हो किंतु घर मे कोविड पॉजिटिव होना तो भी संक्रमण की संभावना प्रबल है।
इस संबंधित व किसी भी उलझन के लिए निःसंकोच :
डॉ विमल कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
जांच कब और किसका करें:-
जिस में भी कोविड की शंका हो,
अस्पताल में भर्ती (किसी भी बीमारी अथवा उपचार) करने से पहले,
यदि जांच की सुविधा न हो और लक्षण मिल रहे हों अथवा किसी कोविड रोगी के संपर्क में आया हो तो उसे पॉजिटिव मान कर उसका उपचार करना है।
कौन सी जांच करानी चाहिए:-
लक्षण मिलते ही जितनी जल्दी हो जांच करें।
रैपिड एंटीजेन टेस्ट
यदि नेगेटिव हो तो RTPCR करें
उपचार के क्रम में आवश्यकतानुसार विभिन्न जांचों की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको चिकित्सक समय पर मार्गदर्शन करेंगे।
घर मे रहें।
स्वस्थ रहें।।
डॉ विमल कुमार
शिशुरोग विशेषज्ञ
First Visit of President of India in Sonebhadra since Independence